चंबल नदी पर बनेगा राजस्थान का सबसे बड़ा ब्रिज
कोटा: चंबल नदी पर बनेगा राजस्थान का सबसे बड़ा ब्रिज, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयास से खुली पुलिया निर्माण को राह, ढिबरी चम्बल के गोठड़ा गांव के पास होगा पुल का निर्माण, 4.8 किलोमीटर लंबा होगा पुलिया के स्ट्रक्चर, 1880 मीटर में बनेगी पुलिया तो 2920 मीटर रहेगी एप्रोच सड़क, 256 करोड़ की लागत से होगा पुलिया निर्माण का कार्य, पिछली सरकार द्वारा स्वीकृत की गई थी पुलिया, पुलिया निर्माण को मिल गई थी प्रशासनिक स्वीकृति, लेकिन चंबल घड़ियाल क्षेत्र होने के चलते राष्ट्रीय वन्यजीव विभाग से अटकी थी स्वीकृति, अब लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयास लाए रंग, राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड ने पुलिया निर्माण को दी स्वीकृति।