नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर को केरल बीजेपी का नया अध्यक्ष चुन लिया गया है। इसकी जानकारी बीजेपी केरल ने अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर साझा की है। बीजेपी केरल ने अपने पोस्ट पर लिखा है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर को सर्वसम्मति से राज्य का नया अध्यक्ष चुना गया है।
वह के. सुरेंद्रन की जगह लेंगे। इसका एलान निर्वाचन अधिकारी, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने किया। इस एलान के दौरान राज्य के वरिष्ठ नेता लोग भी उपस्थित थे। जिनमें केरल प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर, सह-प्रभारी अपराजिता सारंगी और सह-निर्वाचन अधिकारी नारायणन नंबूथिरी शामिल थे। राजीव चंद्रशेखर तीन बार राज्यसभा के सदस्य रह चुके हैं। वो इलेक्ट्रॉनिक्स, कौशल विकास, आईटी, उद्यमिता और सूचना जैसे विभागों में केंद्रीय राज्य मंत्री के तौर पर काम कर चुके हैं।