प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकराने वाले इस बार चुनाव में बहुत डरे हुए हैं। एक निजी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि, ”राम मंदिर का निर्माण मोदी ने करवाया, ऐसा दावा करना गलत होगा। 500 साल तक एक संकल्प लेकर ये देश जिया है।
अनेकों पीढ़ियों ने इसके लिए बलिदान दिया है। अगर इसका श्रेय जाता है तो 500 सालों तक संघर्ष करने, बलिदान देने वालों को जाएगा। ” पीएम मोदी से सवाल पूछा गया था कि आपने राम मंदिर बनवाया। इसका जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, “परमात्मा और जनता ने मुझे ज़रिया बनाया है।” पीएम मोदी ने कहा कि, ”राम मंदिर चुनाव में पहले भी मुद्दा नहीं था और आगे भी नहीं रहेगा।
राम मंदिर श्रद्धा का मुद्दा है। जिन्होंने राम मंदिर के निमंत्रण को ठुकरा दिया है उनको डर लगता है कि ये पाप हमें मार देगा और अब वो चिंता में हैं।” पीएम मोदी विपक्षी दलों के नेताओं पर तंज कस रहे थे। जनवरी में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण विपक्षी दलों को दिया गया था। मगर इन दलों ने बीजेपी पर मंदिर से जुड़े कार्यक्रम पर राजनीति करने का आरोप लगाया था और कार्यक्रम में शामिल नहीं होने का फ़ैसला किया था।
(सोर्स : बीबीसी न्यूज हिन्दी)