सवाई माधोपुर: रणथंभौर में बुधवार 16 अप्रैल को टाइगर के हमले में गणेशजी दर्शन करने आये 7 वर्षीय बालक की मौ*त के बाद रणथंभौर वन विभाग ने 5 दिवस के लिए रणथंभौर त्रिनेत्र गणेशजी की ओर जाने वाला मार्ग बंद कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव एवं क्षेत्र निदेशक रणथंभौर बाघ परियोजना सवाई माधोपुर अनूप के आर. के द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि 16 अप्रैल को त्रिनेत्र गणेशजी मंन्दिर जाने वाले पैदल रास्ते पर एक दर्शनार्थी को एक बाघ द्वारा ह*मला कर मा*रे जाने की दुखद घटना हुई है। त्रिनेत्र गणेश मंन्दिर जाने वाले पैदल रास्ते में बाघ का मूवमेंन्ट होने के कारण त्रिनेत्र गणेशजी मंन्दिर श्रद्धालुओं के लिए प्रवेश तत्काल प्रभाव से आगामी 5 दिवस के लिए बंद किया गया है।