जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.एस.पी. सिंह ने गुरूवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में लोकसभा आम चुनाव 2019 की तैयारियों को लेकर आयोजित संबंधित अधिकारियों की बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में जोरो से चल रहे स्वीप कार्यक्रम को अधिकाधिक सफल बनाने के लिए शेरू के संदेशों को आमजन तक पहुंचाया जाये।
इस बाबत् शुभंकर शेरू का फोटो फ्रेम भी अपने-अपने कार्यालयों में लगवाने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया। इस अवसर पर स्वीप प्रभारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी किशोर कुमार तथा अतिरिक्त जिला कलेक्टर महेन्द्र लोढ़ा एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर गंगापुर सिटी पंकज औझा तथा सवाई माधोपुर उपखण्ड अधिकारी रधुनाथ खटीक एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।