नई दिल्ली: बीजेपी की विधायक रेखा गुप्ता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। उनके शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी के अलावा बीजेपी के अन्य नेता भी मौजूद रहे। रेखा गुप्ता को दिल्ली के रामलीला मैदान में हुए शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई है।
एलजी ने रेखा गुप्ता के अलावा प्रवेश वर्मा, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविन्द्र इन्द्राज सिंह, आशीष सूद, कपिल मिश्रा और पंकज कुमार सिंह को मंत्री पद की शपथ दिलाई है। प्रवेश वर्मा ने नई दिल्ली सीट से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के उम्मीदवार संदीप दीक्षित को विधानसभा चुनाव में हराया था।
कपिल मिश्रा इससे पहले आम आदमी पार्टी में भी रह चुके हैं और वो अरविंद केजरीवाल की सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं।दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 70 में से 48 सीट पर जीत हासिल कर आम आदमी पार्टी के एक दशक लंबे शासन का अंत किया था।