जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने बताया कि वर्तमान में जिले मंे पांच एक्टिव केस हैं, यह सभी होम आईसोलेशन में रहकर चिकित्सकों की निगरानी में स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। आज बुधवार को जांचे गए 136 सैंपलों में से सवाई माधोपुर ब्लॉक में से 88, गंगापुर ब्लॉक से 39, खण्डार से 4, बामनवास से 3 तथा बौंली ब्लॉक से 2 सैंपल लिये गये थे। कलेक्टर ने बताया कि जुलाई माह के प्रथम सात दिन में जिले में कुल 836 सैंपल की जांच की गई, इनमें से मात्र 4 पॉजिटिव पाये गये है। इस प्रकार जांचे गये सैंपल में पॉजिटीविटि की दर 0.47 प्रतिशत रही है, लेकिन चिंता की बात यह है कि हमारे पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के हमारी सीमा के निकटतम जिले में 4 लोगों की मृत्यु डेल्टा प्लस वेरियंट से हुई है। प्रथम एवं दूसरी लहर में भी हमारे जिले में पड़ोस के राज्य या दूसरे राज्य से आए लोगों से ही कोरोना संक्रमण फैला था। ऐसे में हमें अधिक सतर्क एवं सजग रहने की आवश्यकता है। अधिकतम वैक्सीशन, दो गज की दूरी, मास्क और सेनेटाइजेशन ही हमें विभिन्न वेरियंट से बचाने में सहायक होगा। उन्होने बताया कि जिले में अभी तक 3 लाख 94 हजार 39 लोगों ने कोविड-19 की पहली और 73 हजार 867 लोगों ने दूसरी डोज ली है। 18 से 44 साल तक के 1 लाख 67 हजार 454 युवाओं को पहली डोज लग चुकी है।
हमें टीकाकरण की गति का बढ़ाना होगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों में कोविड-19 के प्रति रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो। इसी के साथ घर-घर जाकर स्क्रीनिंग की जा रही है, जिससे खांसी, जुकाम और बुखार के मरीजों को प्रथम स्टेज पर ही चिन्हित कर उपचार किया जा सके। इस अभियान के अन्तर्गत अब तक 48 हजार 319 मेडिकल किट वितरित किये गये है। कलेक्टर ने बताया कि बार-बार समझाने के बावजूद कुछ लोग कोविड-19 गाइडलाइन के उल्लंघन से बाज नही आ रहे हैं। बुधवार को ऐसे 38 लोगों के विरूद्ध दो गज दूरी का उल्लंघन करने तथा एक के विरूद्ध सार्वजनिक स्थान पर थूंकने के मामले में चालान काटकर जुर्माना वसूल किया गया। कलेक्टर ने सभी लोगों से सावधानियां बरतने तथा गाइडलाइन की पालना करने का आग्रह किया है।