43 घंटे से बोरवेल में फंसा 5 साल का आर्यन, राहत कार्य जारी
दौसा: 5 साल के मासूम आर्यन को बचाने के प्रयास लगातार जारी, पिछले 43 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 160 फिट गहरे बोरवेल में फं*सा हुआ है आर्यन, बोरवेल के पास खुदाई का काम जारी, हाइटेक मशीनों से बनाई जा रही है सुरंग, 9 दिसंबर को शाम करीब 4 बजे बोरवेल में गिरा था मासूम, दौसा के कालीखाड़ गाँव की है घटना।