सवाई माधोपुर: चनक्या देह बनास नदी में शुक्रवार की सांय को डूबे व्यक्ति को जिला बचाव राहत दल की सिविल डिफेन्स टीम, एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ का संयुक्त सर्च अभियान चलाकर मंगलवार को उसका श*व बरामद कर लिया है। जिला कलक्टर शुभम चौधरी के नेतृत्व में कमाण्डेन्ट राजेन्द्र सिंह सिसोदिया के निर्देशानुसार आपदा राहत एवं बचाव हेतु एसडीआरएफ बी कम्पनी कोटा की कम्पनी मुख्यालय पर तैनात रेस्क्यू टीम के प्रभारी हैड कांस्टेबल रामकुमार ने 11 जवानों की टीम तथा आपदा राहत उपकरणों के साथ ग्राम दोबडा खुर्द के समीप बनास नदी में स्नान करने के दौरान पैर फिसलने से चनक्या देह में डूबे व्यक्ति को तलाशने हेतु रेस्क्यू टीम के जवानों हरवीर सिंह, नवल सिंह, हरिओम, मनीश, गोविन्द, मुकेश कुमार, सुमेर सिंह, विनोद, धर्मवीर तथा धर्मवीर सिंह ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
इस दौरान बी कम्पनी कोटा एवं सी कम्पनी भरतपुर की रेस्क्यू टीमों ने मोटर बोट को तेज गति से चलाकर बनास नदी के पानी को हिलाया। उसके बाद बांस, बिलाई तथा रेस्क्यू रोप की सहायता से गहन सर्च किया। परन्तु कोई सफलता नहीं मिली। इसके उपरांत कोटा से एनडीआरएफ की 21 सदस्यीय रेस्क्यू टीम इंस्पेक्टर बाबूलाल यादव के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुँचकर डीप डाइवर विनोद कांस्टेबल, धर्मवीर कांस्टेबल एवं विनोद कांस्टेबल ने स्कूबा सेट की सहायता से नदी की गहराई में जाकर गहन सर्च किया।
एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीमों के द्वारा दिनभर गहन सर्च ऑपरेशन चलाकर मोटर बोट, बांस, बिलाई एवं रेस्क्यू रोप की सहायता से गहन सर्च किया। अथक परिश्रम तथा कडी मेहनत से प्रातः 11ः45 बजे रेस्क्यू टीमों को सफलता मिली। टीम ने बनास नदी में डूबे व्यक्ति ठण्डीराम पुत्र रामफूल मीणा उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम दोबडा खुर्द पुलिस थाना सूरवाल जिला सवाई माधोपुर के श*व को बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।
इस दौरान आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने प्रतिदिन मौके पर पहुंच कर एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ को निर्देशित किया। मौके पर उपस्थित जिला कलक्टर शुभम चौधरी, पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता एवं उपखण्ड अधिकारी अनुप सिंह, तहसीलदार विनोद शर्मा बचाव एवं राहत दल को निरंतर निर्देश प्रदान किए। साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वा के नेतृत्व में पुलिस जाप्ता तैनात किया गया।