सवाई माधोपुर जिला पुलिस ने विशेष अभियान उमंग-2 के तहत बाल श्रम करते हुए दो बच्चों का रेस्क्यू किया है। पुलिस के अनुसार सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला के निर्देशन में जिले में पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान उमंग-2 के तहत गत सोमवार को मानव तस्करी प्रभारी सैयद अंसार अली सहायक उप निरीक्षक मय टीम में शामिल कैलाश महिला हेड कांस्टेबल एवं चालक रविंद्र सिंह द्वारा बाल श्रम की कार्रवाई की गई है।
कार्रवाई में प्रकाश बीड़ी कारखाना शहर सवाई माधोपुर से दो बालकों को रेस्क्यू किया गया है। जिन्हें बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया। बाल कल्याण समिति ने मर्सी आश्रय गृह में दोनों बालकों को भेजने के आदेश दिए है।