नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत की मौ*त के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक और पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती के खिलाफ लुक आउट नोटिस रद्द करने के बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश को बरकरार रखा है।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने आज शुक्रवार को सीबीआई, महाराष्ट्र सरकार और ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन की ओर से दायर उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, उनके भाई और माता-पिता के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी करने के लिए कहा गया था। दरअसल, बॉम्बे हाई कोर्ट ने इन चारों लोगों केखिलाफ जारी लुक आउट सर्कुलर रद्द कर दिए थे। हाईकोर्ट के इसी आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी।
रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शॉविक, पिता (पूर्व सैन्यकर्मी) और मां (आर्मी स्कूल टीचर) के खिलाफ अभिनेता सुशांत सिंह की मौ*त के मामले में साल 2020 में ये सर्कुलर जारी हुए थे। सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने उनकी मौ*त की जाँच के लिए पटना में एक एफआईआर दर्ज करवाई थी। इसके बाद ये मामला सीबीआई को सौंपा गया था।