भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री चुने गए। उन्हें कंजर्वेटिव पार्टी का नेता चुना गया है। ऋषि सुनक को 180 से अधिक सांसदों को समर्थन मिला है। सर ग्राहम ब्रैडी ने आज सोमवार देर शाम को इसकी औपचारिक घोषणा कर दी है। वहीं इससे पहले समर्थन में पेनी मॉरडॉन्ट काफी पीछे रह गई है जिससे अपनी दावेदारी वापस ले ली थी। माना जा रहा है की ऋषि सुनक आधिकारिक तौर पर कल मंगलवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का पद संभाल सकते हैं। इस बीच सुनक के सामने कई मुश्किल, चुनौतियां और सवाल होंगे।
जिनसे निपटना बेहद मुश्किल है। इनमें सबसे मुश्किल है ब्रिटेन की मौजूदा स्थिति अर्थव्यवस्था। ब्रिटेन दिनोंदिन गरीब होता जा रहा है और वहां की जनता इसे महसूस कर रही है- या फिर एक कैबिनेट मंत्री के शब्दों में कहें तो, “हमारे सामने वो सब समस्याएं हैं जो पहले से थीं और अब ब्रिटेन आर्थिक संकट से भी जूझ रहा है।” कम समय के लिए प्रधानमंत्री रहीं लिज ट्रस के प्रशासन ने जो मुश्किल पैदा की हैं एवं उन्होंने कंजर्वेटिव पार्टी को संकट में डाल दिया है।