Saturday , 24 August 2024

राज्य में 196 करोड़ की लागत की सड़कें स्वीकृत

जयपुर: उपमुख्यमंत्री एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री दिया कुमारी ने बजट घोषणा 2024 -25 की क्रियान्विति में 195.68 करोड़ रुपए की लागत की 332.10  किमी सड़कों की मंजूरी प्रदान की है ।उन्होंने कहा है की बजट घोषणायें समय पर क्रियान्वित की जाएगी ताकि आमजन को जल्द से जल्द उनका लाभ मिल सके।
Roads worth Rs 196 crore approved in rajasthan
उपमुख्यमंत्री ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को तत्काल टेंडर कर इन कामों को पूरा करने के निर्देश दिए है। इस राशि से सड़क निर्माण, नवीनीकरण, चौड़ाईकरण एवं सड़क मय पुलिया निर्माण के कार्य किए जाएंगे।
इन क्षेत्रों में होगा सड़क का निर्माण:
जोधपुर के शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 3.22 करोड़ की लागत से 2.50 किमी, बाँसवाड़ा के बागीदोरा में 5 करोड़ की लागत से 5 किमी, बारां के अंता में 2 करोड़ की लागत से 1.5 किमी, दौसा के लालसोट में 10.59 करोड़ की लागत से 15.35 किमी, चित्तौड़ के बड़ी सादड़ी में 0.80 करोड़ की लागत से 1.50 किमी, बीकानेर के श्री डूंगरगढ़ में 3.43 करोड़ की लागत से 9.80 किमी, कोटा के सांगोद में 4.50 करोड़ की लागत से 0.90 किमी की सड़कों का निर्माण होगा।
इसी प्रकार डीडवाणा कुचामन विधानसभा क्षेत्र में 5 करोड़ की लागत से 2.15 किमी, प्रतापगढ़ में 9.30 करोड़ की लागत से 15.50 किमी, हनुमानगढ़ में 5 करोड़ की लागत से 6 किमी, झुंझुनूं के नवलगढ़ एवं सुजानगढ़ में 5.09 करोड़ की लागत से 16.35 किमी, चित्तौड़ के निम्बाहेड़ा में 5 करोड़ की लागत से 5.20 किमी सड़कों का निर्माण होगा।
इसी प्रकार बाड़मेर में 4 करोड़ की लागत से 10 किमी, कोटा के पीपल्दा में 5 करोड़ की लागत से 6 किमी, झालावाड़ के मनोहरपुर में 5 करोड़ की लागत से 4.5 किमी, श्रीगंगानगर के सादुलशहर में 4.31 करोड़ की लागत से 4 किमी, भरतपुर के नदबर्ड में 3.40 करोड़ की लागत से 9 किमी, पाली के सुमेरपुर में 3.78 करोड़ की लागत से 8.5 किमी सड़कों का निर्माण होगा।
इसी प्रकार सवाई माधोपुर में 5 करोड़ की लागत से 6 किमी, करौली के सपोटरा में 3.45 करोड़ की लागत से 4.50 किमी, जालौर में 2.50 करोड़ की लागत से 9 किमी, झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र में 3.4 करोड़ की लागत से 2 किमी, बारां (किशनगंज) में 2.25 करोड़ की लागत से 1.20 किमी सड़कों का निर्माण होगा।
इसी प्रकार जालौर के अहोर में 2.40 करोड़ की लागत से 6 किमी, राजसमंद में 5.50 करोड़ की लागत से 5.20 किमी, जयपुर जिले के बगरू, चाकसू, चोमू, हवामहल, शाहपुरा एवं विद्याधर नगर में 66.45 करोड़ की लागत से 107.45 किमी तथा नागौर के जायल में 11 करोड़ की लागत से 39.50 किमी की सड़के सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा बनायी जाएगी।

About Vikalp Times Desk

Check Also

JDC Action after ACB Action in jaipur

एसीबी कार्रवाई के बाद जेडीसी ने 7 कार्मिकों को किया निलंबित

जयपुर: जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) में एसीबी (ACB) की कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया …

kathmandu Nepal bus incident news update 24 aug 24

नेपाल बस हादसे में अब तक 27 लोगों की मौ*त

नई दिल्ली: नेपाल में हुए बस हादसे में मा*रे गए महाराष्ट्र के तीर्थ यात्रियों के …

Shikhar Dhawan announced retirement from cricket

क्रिकेट के इस धाकड़ ओपनर ने लिया संन्यास

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास की घोषणा …

राजनाथ सिंह ने अमेरिकी रक्षा मंत्री से की मुलाकात

नई दिल्ली: भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गत शुक्रवार को अमेरिकी रक्षा मंत्री …

New law passed in Gujarat Assembly

ड्र*ग्स के कारोबारियों और भ्रष्टाचारियों की अब खैर नहीं

गुजरात: गुजरात में ड्र*ग्स के कारोबारियों और भ्रष्टाचारियों की खैर नहीं है। गुजरात विधानसभा में ड्र*ग्स …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !