Monday , 19 May 2025

राज्य में 196 करोड़ की लागत की सड़कें स्वीकृत

जयपुर: उपमुख्यमंत्री एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री दिया कुमारी ने बजट घोषणा 2024 -25 की क्रियान्विति में 195.68 करोड़ रुपए की लागत की 332.10  किमी सड़कों की मंजूरी प्रदान की है ।उन्होंने कहा है की बजट घोषणायें समय पर क्रियान्वित की जाएगी ताकि आमजन को जल्द से जल्द उनका लाभ मिल सके।
Roads worth Rs 196 crore approved in rajasthan
उपमुख्यमंत्री ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को तत्काल टेंडर कर इन कामों को पूरा करने के निर्देश दिए है। इस राशि से सड़क निर्माण, नवीनीकरण, चौड़ाईकरण एवं सड़क मय पुलिया निर्माण के कार्य किए जाएंगे।
इन क्षेत्रों में होगा सड़क का निर्माण:
जोधपुर के शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 3.22 करोड़ की लागत से 2.50 किमी, बाँसवाड़ा के बागीदोरा में 5 करोड़ की लागत से 5 किमी, बारां के अंता में 2 करोड़ की लागत से 1.5 किमी, दौसा के लालसोट में 10.59 करोड़ की लागत से 15.35 किमी, चित्तौड़ के बड़ी सादड़ी में 0.80 करोड़ की लागत से 1.50 किमी, बीकानेर के श्री डूंगरगढ़ में 3.43 करोड़ की लागत से 9.80 किमी, कोटा के सांगोद में 4.50 करोड़ की लागत से 0.90 किमी की सड़कों का निर्माण होगा।
इसी प्रकार डीडवाणा कुचामन विधानसभा क्षेत्र में 5 करोड़ की लागत से 2.15 किमी, प्रतापगढ़ में 9.30 करोड़ की लागत से 15.50 किमी, हनुमानगढ़ में 5 करोड़ की लागत से 6 किमी, झुंझुनूं के नवलगढ़ एवं सुजानगढ़ में 5.09 करोड़ की लागत से 16.35 किमी, चित्तौड़ के निम्बाहेड़ा में 5 करोड़ की लागत से 5.20 किमी सड़कों का निर्माण होगा।
इसी प्रकार बाड़मेर में 4 करोड़ की लागत से 10 किमी, कोटा के पीपल्दा में 5 करोड़ की लागत से 6 किमी, झालावाड़ के मनोहरपुर में 5 करोड़ की लागत से 4.5 किमी, श्रीगंगानगर के सादुलशहर में 4.31 करोड़ की लागत से 4 किमी, भरतपुर के नदबर्ड में 3.40 करोड़ की लागत से 9 किमी, पाली के सुमेरपुर में 3.78 करोड़ की लागत से 8.5 किमी सड़कों का निर्माण होगा।
इसी प्रकार सवाई माधोपुर में 5 करोड़ की लागत से 6 किमी, करौली के सपोटरा में 3.45 करोड़ की लागत से 4.50 किमी, जालौर में 2.50 करोड़ की लागत से 9 किमी, झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र में 3.4 करोड़ की लागत से 2 किमी, बारां (किशनगंज) में 2.25 करोड़ की लागत से 1.20 किमी सड़कों का निर्माण होगा।
इसी प्रकार जालौर के अहोर में 2.40 करोड़ की लागत से 6 किमी, राजसमंद में 5.50 करोड़ की लागत से 5.20 किमी, जयपुर जिले के बगरू, चाकसू, चोमू, हवामहल, शाहपुरा एवं विद्याधर नगर में 66.45 करोड़ की लागत से 107.45 किमी तथा नागौर के जायल में 11 करोड़ की लागत से 39.50 किमी की सड़के सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा बनायी जाएगी।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Neeraj Chopra did this feat for the first time, but remained in second place

नीरज चोपड़ा ने पहली बार किया ये कारनामा, लेकिन दूसरे स्थान पर रहे

नई दिल्ली: लगातार दो बार ओलंपिक मेडल विजेता नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को दोहा डायमंड …

Rajasthan will become number one state in milk production

दुग्ध उत्पादन में राजस्थान बनेगा नंबर वन स्टेट

जयपुर: वह दिन दूर नहीं जब दुग्ध उत्पादन में उत्तर प्रदेश को पछाड़ कर राजस्थान …

FIR filed against Rahul Gandhi in Bihar

बिहार में राहुल गांधी पर एफआईआर दर्ज

नई दिल्ली: बिहार के दरभंगा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर हुई है। …

Gravel Mining Chauth Ka Barwara police Sawai Madhopur News Update 16 May 25

पुलिस और बजरी मा*फियाओं में झ*ड़प मामला, आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम

पुलिस और बजरी मा*फियाओं में झ*ड़प मामला, आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम     सवाई …

Jamia Millia Islamia University also severed ties with institutions linked to Türkiye

जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी ने भी तुर्की से जुड़े संस्थानों से तोड़ा नाता

नई दिल्ली: जमिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी ने तुर्की सरकार से मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों के …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !