नई दिल्ली: गुरुवार को रॉबर्ट प्रीवोस्ट को वेटिकन का नया पोप चुना गया है। प्रीवोस्ट को अब पोप लियो चौदहवें के नाम से जाना जाएगा। शिकागो में जन्मे नवनिर्वाचित पोप ने वेटिकन में उत्साहित भीड़ को इतालवी भाषा में संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी के साथ शांति बनी रहे। भाइयों और बहनों, मैं आपके परिवारों, आप सभी तक, चाहे आप कहीं भी हों, शांति का अभिवादन पहुँचाना चाहता हूँ। शांति आपके साथ रहे।
उन्होंने अपने पोप फ्रांसिस को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वह लोगों को अपना आशीर्वाद देना चाहते हैं, जैसा कि पोप फ्रांसिस ने सेंट पीटर्स स्क्वायर में अपनी पिछली उपस्थिति में किया था। इसके बाद पोप लियो चौदहवें ने उन कार्डिनल्स को धन्यवाद दिया जिन्होंने दो दिवसीय सम्मेलन के दौरान उन्हें चुना था।