बेकाबू होकर पलटी आरपीएफ जवानों से भरी बस, हादसे में13 जवान हुए घायल
बेकाबू होकर पलटी आरपीएफ जवानों से भरी बस, हादसे में13 जवान हुए घायल, सभी घायल जवानों को जिला अस्पताल में करवाया गया भर्ती, घायल हुए जवानों में 10 पुरुष व 3 महिलाएं है शामिल, सभी जवान जयपुर से मिनी बस में आ रहे थे सुरेली, निजी वाहन की अज्ञात बस से हुई टक्कर, चौथ का बरवाड़ा के पास एचेर गांव के पास हुआ हादसा।