यूक्रेन: यूक्रेन ने दावा किया है कि ओडेसा शहर में रूस के ड्रोन ह*मले में कम से कम दो लोगों की मौ*त हो गई। वहीं पांच लोग घायल हो गए है। ओडेसा के गर्वनर ओलेह केपीर ने कहा कि रूस के इस हमले में जनहानि के साथ आवासीय इमारतें, एक सुपरमार्केट और एक स्कूल भी क्षतिग्रस्त हुआ है।
ओडेसा काला सागर के पास स्थित यूक्रेन का महत्वपूर्ण रणनीतिक बंदरगाह है। फरवरी 2022 से रूस लगातार इस बंदरगाह पर ह*मले कर रहा है। रूस ने अभी तक इस हमले पर कोई टिप्पणी नहीं की है।