सहारा इंडिया ग्रुप के प्रमुख सुब्रत रॉय का गत मंगलवार, 14 नवंबर की देर रात मुंबई के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। सहारा समूह ने एक बयान जारी कर बताया कि वे हाइपर टेंशन और डायबिटीज़ जैसी बीमारियों का शिकार थे और कार्डियक अरेस्ट के कारण उनका निधन हुआ।
12 नवंबर को स्वास्थ्य ख़राब होने के कारण इलाज के लिए उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्तीकरवाया गया था। बुधवार को उनका शव लखनऊ के सहारा शहर लाया जाएगा, जहां उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी जाएगी। सुब्रत रॉय ने अपने साथ उन लाखों ग़रीब और ग्रामीण भारतीयों को जोड़ा, जिनके पास बैंकिंग की सुविधा नहीं थी और इन्हीं के सहारे सहारा ग्रुप खड़ा किया, लेकिन बाज़ार नियामक सेबी ने जब उनके ख़िलाफ़ क़दम उठाए तो दशकों का बनाया हुआ साम्राज्य हिलने लगा। यह मामला सहारा ग्रुप की कंपनियों से जुड़ा हुआ था। जिन्होंने रीयल एस्टेट में निवेश के नाम पर तीन करोड़ से ज़्यादा निवेशकों से क़रीब 24 हज़ार करोड़ रुपये जुटाए हुए थे। एक समय ऐसा था जब सुब्रत रॉय के पास एक एयरलाइन, एक फॉर्मूला वन टीम, एक आईपीएल क्रिकेट टीम, लंदन और न्यूयॉर्क में आलीशान होटल थे। उन्होंने अपनी एयरलाइन-एयर सहारा, जेट एयरवेज को बेच दी। जो बाद में ख़ुद भी बंद हो गई। (सोर्स, बीबीसी)