मुंबई: अभिनेता सैफ अली खान पर चा*कू से हुए ह*मले के मामले में आरोपी मोहम्मद शरीफ़ुल इस्लाम शहजाद को 24 जनवरी तक मुंबई पुलिस की कस्टडी में भेज दिया गया है। आरोपी मोहम्मद शरीफु़ल इस्लाम शहजाद के वकील संदीप शेखाने ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि पांच दिन के लिए पुलिस कस्टडी दी गई है और इन पांच दिनों में रिपोर्ट उन्हें देने के लिए कहा गया है।
अभियुक्त इस्लाम शहजाद के वकील के अनुसार कोई ऐसा सबूत नहीं है कि वह बांग्लादेशी हैं और वह छह महीने पहले भारत आए हैं, यह गलत बयान है। उन्होंने कहा कि सात साल के ऊपर से वह यहीं पर रह रहे थे। परिवार के लोग दबाव के वजह से यहां नहीं आ पाए हैं, जमानत के वक्त वह आ जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह 43ए का साफ उल्लंघन है।
कोई उचित जांच नहीं की गई है। उनका मानना है कि सैफ अली खान ने कभी भी ऐसा कोई बयान नहीं दिया है या उन्हें किसी से कोई शिकायत नहीं है जिससे उनके लिए किसी राज्य, बांग्लादेश या किसी देश से खतरा पैदा हो। बता दें कि सैफ अली खान पर गुरुवार तड़के उनके बांद्रा स्थित घर में कई बार चा*कू से ह*मला किया गया था। इसके बाद उन्हें घायल अवस्था में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था।