नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले बीजेपी की ओर से आम आदमी पार्टी के नेताओं को कथित तौर पर पैसे ऑफर करने के मामले में राजनीति गरमा गई है। इस मामले में आम आदमी पार्टी के आरोपों का जवाब देते हुए दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा था कि वो एंटी करप्शन ब्यूरो के पास जाएंगे।
अब इस मामले पर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने प्रतिक्रिया दी है। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार उन्होंने कहा कि उनको जाने दीजिए। हमारे एक मंत्री ने तो नंबर भी बताए हैं। एंटी करप्शन ब्यूरो या किसी दूसरी एजेंसी के द्वारा इस मामले की जांच की जानी चाहिए।
दरअसल आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने गुरुवार को कहा था कि भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली में विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले उनकी पार्टी के एक विधायक को फोन कर 15 करोड़ रुपये का ऑफर दिया था। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए 5 फरवरी को वोटिंग हुई थी। 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होंगे।