Sunday , 18 May 2025
Breaking News

सवाई माधोपुर जिले का हुआ तीसरी बार विभाजन, कुछ आशाएं पूरी तो कुछ रह गई अधुरी

स्वतंत्रता के पश्चात राजस्थान के एकीकरण के फलस्वरूप 15 मई 1949 को मतस्य संघ के राजस्थान में विलय से अलग जिले के रूप में अस्तित्व में आए सवाई माधोपुर जिले का अब तक तीन बार विभाजन हो चुका है। प्रथम बार 1992 में जिले की महुआ तहसील को दौसा जिले में सम्मिलित किया गया। द्वितीय बार 1997 में जिले की पांच तहसीलों करौली, हिण्डौन, टोडाभीम, सपोटरा व नादौती को पृथक कर करौली जिले का सृजन हुआ। वहीं तीसरी बार 7 अगस्त, 2023 को राज्य सरकार ने सवाई माधोपुर से गंगापुर सिटी को अलग करते हुए इसे नया जिला बनाया है।

 

Sawai Madhopur district was divided for the third time, some hopes were fulfilled and some remained unfulfilled

 

 

सवाई माधोपुर से कुछ क्षेत्र अलग करने के साथ ही कुछ हिस्सा करौली जिले से लेकर गंगापुर सिटी नए जिले के रूप में अस्तित्व में आया है। सवाई माधोपुर जिले से तीन उपखंड और पांच तहसीलें तोड़कर नए जिले गंगापुर सिटी में शामिल की गई है। इसी तरह करौली जिले से दो उपखंड और दो तहसीलों को अलग कर गंगापुर सिटी में शामिल किया गया है। इस तरह नए जिले गंगापुर सिटी में पांच उपखंड और सात तहसीलें शामिल हुई है। जबकि सवाई माधोपुर जिले में अब पांच उपखंड और छह तहसीलें रह गई है, जबकि करौली जिले में चार उपखंड और सात तहसीलें रह गई है।

 

 

 

नए जिले गंगापुर सिटी में पांच उपखंड गंगापुर सिटी, वजीरपुर, बामनवास, टोडाभीम और नादौती शामिल किए गए हैं, जबकि सात तहसील गंगापुर सिटी, तलावड़ा, वजीरपुर, बामनवास, बरनाला, टोडाभीम और नादौती को इसमें लिया गया है। जबकि सवाई माधोपुर जिले का पुनर्गठन करने के बाद अब सवाई माधोपुर में पांच उपखंड सवाई माधोपुर, खंडार, चौथ का बरवाड़ा, बौंली और मलारना डूंगर तथा छह तहसील सवाई माधोपुर, खंडार, चौथ का बरवाड़ा, बौंली, मित्रपुरा और मलारना डूंगर रह गई है। इसी तरह करौली जिले की बात करें तो करौली में चार उपखंड करौली, सपोटरा मंडरायल और हिंडौन तथा सात तहसीलें करौली, मासलपुर, सपोटरा, मंडरायल, हिंडौन, सूरौठ और श्रीमहावीरजी रह गई है। उल्लेखनीय है कि जहाँ गंगापुर सिटी जिले के गठन से क्षेत्र के लोगों की बरसों की मांग पूरी हुई हैं।

 

 

 

वहीं सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय से कुछ दूरी पर स्थित निकटवर्ती जिले बूंदी एवं टोंक जिले के कुछ लोगों को मायूसी भी हाथ लगी है। उल्लेखनीय है कि बून्दी जिले की इन्द्रगढ़ तहसील क्षेत्र के इन्द्रगढ़ नगर पालिका से सवाई माधोपुर की ओर के ग्रामीण क्षेत्र सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय से 30-35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं वहीं इस क्षेत्र की ग्राम पंचायत बाबई से बून्दी जिला मुख्यालय 100 किलोमीटर से भी अधिक दूरी पर स्थित है।

 

 

इसी प्रकार टोंक जिले के अलीगढ़ तहसील क्षेत्र में अलीगढ़ से सवाई माधोपुर की ओर चोरू, पचाला, सोप, आमली सहित ग्रामीण क्षेत्र सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय से 25-30 किलोमीटर की दूरी भी नहीं रखते हैं वहीं इन क्षेत्रों से टोंक जिला मुख्यालय की दूरी इससे तीन चार गुना अधिक है। इन क्षेत्रों के लोग भौगोलिक एवं सांस्कृतिक रूप से भी सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय से जुड़े हुए हैं। विभिन्न प्रशासनिक, बैंकिंग, व्यापारिक, और मुख्य रूप से चिकित्सा के लिए इन लोगों को सवाई माधोपुर ही सुलभ नजर आता है।

 

 

ऐसे में राज्य सरकार को बून्दी जिले की इन्द्रगढ़ तहसील क्षेत्र एवं टोंक जिले की अलीगढ़ तहसील क्षेत्र के सवाई माधोपुर के निकटवर्ती क्षेत्रों को सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय में मिलाना चाहिए था। ऐसे करने से इन क्षेत्रों के आमजन को काफी सुविधाओं का लाभ मिल सकता था।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Mantown Police Sawai Madhopur News 17 May 25

सायबर ठ*गी के दो आरोपियों को दबोचा

सायबर ठ*गी के दो आरोपियों को दबोचा     सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना पुलिस की …

Neeraj Chopra did this feat for the first time, but remained in second place

नीरज चोपड़ा ने पहली बार किया ये कारनामा, लेकिन दूसरे स्थान पर रहे

नई दिल्ली: लगातार दो बार ओलंपिक मेडल विजेता नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को दोहा डायमंड …

चोरों ने दो मुख्य मंदिरों को बनाया निशाना

चोरों ने दो मुख्य मंदिरों को बनाया निशाना     सवाई माधोपुर: बौंली में अज्ञात …

Collector conducted a surprise inspection regarding heatwave management in sawai madhopur

हीटवेव प्रबंधन एवं चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता को लेकर कलक्टर ने किया औचक निरीक्षण

सवाई माधोपुर: जिले में भीषण गर्मी एवं मौसमी बीमारियों के प्रभाव को देखते हुए जिला …

Tributes paid to senior journalist and IFWJ national president K. Vikram Rao

वरिष्ठ पत्रकार एवं आईएफडब्ल्यूजे के राष्ट्रीय अध्यक्ष के. विक्रम राव को दी श्रद्धांजलि

सवाई माधोपुर: देश के ख्यातनाम पत्रकार एवं अग्रणी पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे के राष्ट्रीय अध्यक्ष के. …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !