सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिला पुलिस द्वारा जिले में एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान के तहत जिला पुलिस ने अलग-अलग मामलों में कुल 200 आरोपियों को गिर*फ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रेन्ज भरतपुर के निर्देशानुसार सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता द्वारा जिले में वांछित अप*राधियों की धरपकड़ हेतु दो दिवसीय एरिया डोमिनेशन विशेष अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर, बौंली और गंगापुर सिटी तथा समस्त वृत्ताधिकारीगणों के सुपरविजन में जिले के समस्त थानाधिकारीयों के नेतृत्व में जिले कि 70 पुलिस टीमों का गठन कर 312 पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को लगाया गया था।
इस दौरान जिला पुलिस ने 496 स्थानों पर दबिश देकर 200आरोपियों को गिर*फ्तार किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 81 आरोपियों को बीएनएसएस के तहत गिर*फ्तार किया गया। जघ*न्य अप*राधों में वांछित अप*राधी 7, सामान्य अप*राधों में वांछित चल रहे 52 अप*राधियों तथा 2 इनामी आरोपियों को गिर*फ्तार किया गया। आबकारी अधिनियम के तहत 11 नवीन प्रकरण दर्ज कर 10 आरोपियों को गिर*फ्तार कर अ*वैध श*राब के कुल 499 प*व्वों तथा 9 लीटर अ*वैध देशी हथ*कड़ श*राब को जप्त किया गया है। इसी प्रकार आ*र्म्स एक्ट के तहत 2 आरोपियों को गिर*फ्तार कर एक अ*वैध देशी कट*टा मय जिन्दा कार*तूस के गिर*फ्तार किया गया। अ*वैध बजरी खनन/परिवहन के विरूद्व 4 नवीन प्रकरण दर्ज कर 5 ट्रैक्टर-ट्रॉली मय अ*वैध बजरी को जप्त किया गया है।
पुलिस ने आगे बताया कि 10 वारण्टियों एवं 2 आरोपी अ*वैध श*राब/एनडीपीएस एक्ट के प्रकरणों में वांछित होने पर तथा नवीन प्रकरण दर्ज कर 4 आरोपियों को गिर*फ्तार किया गया। ता*श के पत्तों पर पैसों का दाव लगाकर जु*आ खेलते हुए पाये जाने पर 23 आरोपियों को गिर*फ्तार कर जु*आ राशि 11 हजार 077 रूपये जप्त किये गये है।
विभिन्न सोशियल साइटस जैसे टेलीग्राम चेनल ग्रुप, वाटस एप ग्रुप, फेसबुक, ईंस्टाग्राम इत्यादि पर एप्लीकेशन बनाकर ग्राहकों से ऑनलाइन स*ट्टे/पैसा डबल करने के नाम पर प्रलोभन भरे विज्ञापन देकर लोगों को आकर्षित कर ठ*गी की वारदात करने के आरोप में 1 सायबर ठ*ग को गिरफ्तार कर 3 मोबाइल को जप्त किये गये तथा सार्वजनिक स्थान पर ध्वनि प्रदूषण करने के आरोप में 6 आरोपियों को गिर*फ्तार किया गया व 6 डेक मशीन, पेन ड्राइव व स्पीकरों को जप्त किया गया। सवाई माधोपुर पुलिस द्वारा अप*राधियों के विरूद्व लगातार सतत कार्यवाही जारी है।