दशहरा मैदान स्थित स्टेप बाय स्टेप स्कूल के कक्षा 8, 9 व 10 के बच्चों को आज रविवार को राजस्थान पुलिस दिवस के मौके पर मानटाउन थाने का भ्रमण करवाया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा ने बच्चों को पुलिस की आवश्यकता पुलिस के कार्य व व पुलिस प्रणाली के बारे में बताया। थानाधिकारी सुनील ने बच्चों को कन्ट्रोल रूम मुखबिर द्वारा सूचना, एफआईआर, ह्यूमन ट्रैफिकिंग तथा हैड कांस्टेबल हुकम व जितेन्द्र ने सम्पूर्ण थाने हर कक्ष विभाग व कार्य प्रणाली की जानकारी बच्चों को प्रदान की।
इस अवसर पर बच्चों को एफआईआर कक्ष, कम्प्युटर रूम, इन्वेस्टीगेशन रूम, मालखाना, बैरक स्वागत कक्ष, पुरूष व महिला बन्दीग्रह इत्यादि सभी कक्ष दिखाकर हर कक्ष व कार्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बच्चों ने भी अपने मन में उठ रहे सभी सवाल कर जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर विद्यालय अध्यापक बुद्धि, दीपक व सलोनी उपस्थित रही। भ्रमण के अन्त में सभी बच्चों ने सभी पुलिस अधिकारियों को गुलाब के फूल भेंट कर पुलिस स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। विद्यालय निदेशक अरविन्द कुमार सिंहल ने पुलिस अधीक्षक, एसएचओ व समस्त स्टाफ का इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।