नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर के कुछ स्कूलों और नोएडा के शिव नादर स्कूल को शुक्रवार को मिली ब*म से उड़ाने की ध*मकी को पुलिस ने एक गलत सूचना बताया है। नोएडा पुलिस ने बताया कि ब*म डिस्पोजल टीम, फायर ब्रिगेड और डॉग स्क्वॉड ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की है। कहीं कुछ नहीं मिला है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार नोएडा पुलिस ने इस पर बयान भी जारी किया है।
नोएडा पुलिस के डीसीपी राम बी. सिंह ने बताया कि आज सुबह शिव नादर स्कूल से आठ-सवा आठ बजे के बीच ब*म की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस, ब*म डिस्पोजल टीम, डॉग स्क्वॉड, फायर ब्रिगेड की टीमें यहां पहुंचीं। सभी ने परिसर की जांच की। कहीं कुछ नहीं मिला है। यह एक गलत सूचना है। उन्होंने बताया कि यह ध*मकी ईमेल द्वारा मिली थी। अभी एग्जाम भी चल रहे हैं। हो सकता है कि यह किसी बच्चे की शरारत हो। फिर भी हम इसे गंभीरता से ले रहे हैं। सायबर टीम इसकी जांच कर रही है।