मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक निजी स्कूल में समर कैंप के दौरान अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। हालांकि स्कूल में मौजूद सभी छात्र-छात्राओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक पड़ाव थाना क्षेत्र के कांति नगर में स्थित एक निजी स्कूल में इन दिनों समर कैंप चल रहा है। इस कैम्प में बड़ी संख्या में बच्चे शामिल हो रहे हैं। इसी दौरान गत गुरुवार को स्कूल में अचानक आग लग गई, जिससे भगदड़ के हालात बन गए।
स्कूल परिसर में मौजूद अध्यापकों और बच्चों के बालकों ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। आग लगने की वजह एक इलेक्ट्रिक स्कूटी बताई जा रही है। जिसे चार्ज किया जा रहा था और इसी दौरान उसमें आग लग गई। आग स्कूल के बड़े हिस्से में फैल गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने स्कूल पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।