Saturday , 17 May 2025
Breaking News

प्रभारी सचिव ने किया उप वन संरक्षक कार्यालय, पौधशाला व सीएचसी बहरावण्ड़ा खुर्द का निरीक्षण

सवाई माधोपुर:- पौधशाला आलनपुर, कार्यालय उप वन संरक्षक सामाजिक वानिकी तथा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बहरावण्ड़ा खुर्द का अतिरिक्त मुख्य सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं जिला प्रभारी सचिव संदीप वर्मा ने गुरूवार को निरीक्षण किया।

 

प्रभारी सचिव ने कार्यालय उप वन संरक्षक सामाजिक वानिकी सवाई माधोपुर के जीर्णोधार कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान उप वन संरक्षक चैम्बर, कनिष्ठ व वरिष्ठ सहायक कक्ष तथा कार्यालय के उपर निर्मित गेस्ट हाउस का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान कार्मिकों की उपस्थिति पंजिका भी देखी।

 

 

Secretary in-charge inspected Deputy Forest Conservator's office, nursery and CHC Baharwanda Khurd in sawai madhopur

 

 

 

पौधशाला (नर्सरी) आलनपुर:-

प्रभारी सचिव ने मानसून के दौरान वितरण के लिए तैयार पौधों का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान उप वन संरक्षक श्रवण कुमार रेड्डी से विभिन्न प्रजातियों के पौधो के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने पौधों की बेडवाईज प्रजातियों की तिथि के अंकन, पौधों के हिन्दी, अंग्रेजी व वैज्ञानिक नाम अंकन करने के निर्देश दिए। उव वन संरक्षक ने बताया कि इस वर्ष सवाई माधोपुर में 1 जुलाई से मानसून के दौरान करीब साढ़े 9 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

 

 

भरतपुर वृत में आलनपुर नर्सरी श्रेष्ठ है इसमें 56 प्रजातियों के हजारों की संख्या में पौध तैयार की गई है। इनकी बंदरों व गर्मी से सुरक्षा के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है ताकि पौध गर्मी व बंदरों के कारण नष्ट न हो। उन्होंने बताया कि आलनपुर नर्सरी 3 हैक्टेयर क्षेत्र में फैली है। इसमें वर्ष 2023-24 के पुराने स्टॉक के एक लाख 78 हजार 82 व वर्ष 2024-25 के 2 लाख 12 हजार पौधे, इस तरह कुल 3 लाख 90 हजार 82 पौधे नर्सरी के माध्यम से 1 जुलाई से सशुल्क वितरित किए जाएंगे। इसके लिए विभागवार लक्ष्य निर्धारित किए गए है। प्रभारी सचिव ने स्टेट कैम्पा (नर्सरी इंफ्रास्ट्रेक्चर) योजना के अन्तर्गत निर्माणाधीन ग्रीन हाउस का भी निरीक्षण किया।

 

 

उन्होंने राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बहरावण्ड़ा खुर्द का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान लू-तापघात (हीट वेव कार्नर) का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें सीएचसी प्रभारी डॉ. बाबूलाल मीना ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार इसका 20 मई, 2024 से संचालन किया जा रहा है। अब तक 3 मरीज ही हीट वेव लू-तापघात के आये हैं जिनका ईलाज यहां पर किया गया। प्रभारी सचिव ने डॉ. बाबूलाल मीना को निरंतर इन मरीजों का फोलोअप लेने के निर्देश दिए है।

 

 

 

उन्होंने जनरल वार्ड का निरीक्षण किया, जिसमें प्रत्येक दिवस के रंग की चद्दर के बेड पर बिछाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बेड की स्वच्छता बनी। इस दौरान प्रभारी चिकित्सक ने बताया कि भवन का निर्माण एनआरएचएम किया गया और अक्टूबर, 2023 में विभाग को सुपुर्द किया गया। इसमें चारदीवारी के अधूरे कार्य को पूर्ण करवाने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए है। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी खण्डार दामोदर सिंह, सीएमएचओ डॉ. धर्मसिंह मीना, नायब तहसीलदार विनोद शर्मा सहित अन्य चिकित्सक व मेडिकल स्टाफ उपस्थित रहे।

 

Gramin Mahila Vidyapeeth Mainpura Sawai madhopur

 

 

ग्रामीण महिला विद्यापीठ, उच्च माध्यमिक विद्यालय मैनपुरा, सवाई माधोपुर

माध्यम अंग्रेजी एवं हिन्दी

कक्षा – L.K.G. से 12वीं तक

संकाय – विज्ञान, कला (उर्दू साहित्य)

शीघ्र आवश्यकता

पूर्व प्राथमिक से उच्च माध्यमिक स्तर हेतु सभी विषयों हेतु

अनुभवी एवं प्रशिक्षित शिक्षक/व्याख्याता एवं शारीरिक शिक्षक,

कंप्युटर शिक्षक, कंप्युटर ऑपरेटर, लिपिक, ड्राइवर, सहायक कर्मी की।

महिलाओं को प्राथमिकता

सम्पर्क: प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक

मो. 9 46146 2222, 98876 41704

About Vikalp Times Desk

Check Also

चोरों ने दो मुख्य मंदिरों को बनाया निशाना

चोरों ने दो मुख्य मंदिरों को बनाया निशाना     सवाई माधोपुर: बौंली में अज्ञात …

Collector conducted a surprise inspection regarding heatwave management in sawai madhopur

हीटवेव प्रबंधन एवं चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता को लेकर कलक्टर ने किया औचक निरीक्षण

सवाई माधोपुर: जिले में भीषण गर्मी एवं मौसमी बीमारियों के प्रभाव को देखते हुए जिला …

Tributes paid to senior journalist and IFWJ national president K. Vikram Rao

वरिष्ठ पत्रकार एवं आईएफडब्ल्यूजे के राष्ट्रीय अध्यक्ष के. विक्रम राव को दी श्रद्धांजलि

सवाई माधोपुर: देश के ख्यातनाम पत्रकार एवं अग्रणी पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे के राष्ट्रीय अध्यक्ष के. …

Trinetra Ganesh Mandir road opened for public Ranthambore Sawai Madhopur News

आमजन के लिए खोला गया त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग

आमजन के लिए खोला गया त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग       सवाई माधोपुर: सवाई …

Nature guide Battilal gifted water coolers to schools in sawai madhopur

नेचर गाइड बत्तीलाल ने विद्यालयों को भेंट किए वॉटर कूलर

सवाई माधोपुर: भावपुर, खिदरपुर जादोन निवासी और रणथंभौर बाघ परियोजना में नेचर गाइड के रूप …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !