श*व को रातभर सड़क पर रखकर प्रद*र्शन
सवाई माधोपुर: अ*वैध बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार की मौ*त का मामला, पूरी रात से जारी है आक्रोशित ग्रामीणों का ध*रना प्रद*र्शन, मृ*तक के श*व को श्यामपुर मोड पर रखकर कल शाम से लगाया हुआ है जाम, अ*वैध बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से मौ*त का आरोप लगाकर कर रहे है प्रद*र्शन, ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर के जिला मुख्यालय पर तैनात एक पुलिसकर्मी की होने की बात भी आ रही है सामने, थोड़ी देर में कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा पहुंच सकते है प्रद*र्शनस्थल पर, फिलहाल मौक पर मौजूद है एसडीएम अनूप सिंह, डीएसपी उदय सिंह मीणा, डीएसपी ग्रामीणों लाभूराम, एसएचओ भरत सिंह कई थानों और RAC का जाब्ता तैनात, आक्रोशित ग्रामीणों से लगातार की जा रही है समझाइश, उचित कार्रवाई का दिया जा रहा है आश्वासन, दो दिन पूर्व डूंगरी के पास बाइक सवार हिंगोनी निवासी ऋषिकेश मीणा हुआ था गंभीर घायल, ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से घायल होने के बाद जयपुर में उपचार के दौरान हुई थी मौ*त।