Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

गर्मी के मौसम में पक्षियों के लिए बांध रहे परिंडे

गर्मी के मौसम में पक्षियों के लिए सरस्वती सेवा समिति व अमन बाल निकेतन, लाईफ एण्ड लिविंग संस्था और नवज्योति पब्लिक सी. सै. स्कूल के सहयोग से नगर परिषद क्षेत्र की कई काॅलोनी के साथ ही आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी परिंडे बांधने का 10 दिवसीय कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसकी शुरुआत 11 मई को सुशीला देवी के हाथों परिण्डा बाँधकर की गई। अभियान में करीब 500 परिंडे बांधने का लक्ष्य रखा गया है। संगठन से जुड़े घनश्याम मेरोठा ने बताया कि गर्मी के मौसम में कई पक्षी प्यास की वजह से दम तोड देते है। ऐसे में निरीह पक्षियों को बचाने के लिए शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में 5 सौ परिंडे बांधने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए अलग- अलग टीमें बनाई गई है। टीम में शामिल सदस्य काॅलोनी व नगर परिषद क्षेत्र के नजदीक बसे गांव में जाकर परिंडे बांधेगें साथ ही ग्रामीणों को इसके लिए जागरुक भी करेंगे।
टीम के नीरज मीना ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान कुस्तला स्टेशन, गांधीनगर, काली डाई, श्योपुरा, रवाजना डूँगर, रवाजना चैड़, हिन्दवाड़, जुवाड़, जीनापुर के टापरा, रेलवे फाटक न.144, अधूरा श्योपुरा, नीमली दोनों, शिव कालोनी, विनायक नगर, अशोक नगर, शिवकरण नगर, नेहा नगर, देलवाल जी रोड, टोंक रोड़ सहित अनेक जगह परिण्डे बांधे गये हैं।

social work birds summer season
शनिवार को नगर परिषद क्षेत्र के मोतीनगर, शांति नगर, बमोरी, अंबेडकर काॅलोनी व लवकुष काॅलोनी तथा ग्रामीण क्षेत्र में जीनापुर व धमूण में टीम में शामिल सदस्यों ने परिंडे बांधे। इस दौरान आसपास रहने वाले लोगों को रोजाना परिंडों में पानी भरने की जिम्मेदारी भी सौंपी गई। परिंडे बांधने के इस कार्य में संतराम प्रजापत, सुरेष मेरोठा, डाॅक्टर उमेश जाटव, डाॅ. विजेन्द्र पहड़वा, छेलबिहारी, मुकेश, जगदीश, सत्यनारायण, हरिराम सहित कई लोग सहयोग कर रहे हैं।
इसी प्रकार पक्षी बचाओ परिंढा बांधो अभियान के तहत योग सेवा दल समिति सवाई माधोपुर के तत्वावधान में चलाए जा रहे सात दिवसीय पक्षी बचाओ परिंढा बांधो अभियान के तहत बेजूबान पक्षीयो के लिए परिंडे बांध कर लोगों को नियमित स्वच्छ पानी भरने का शपथ दिलाई जा रही है।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version