पुलिस हि*रासत से एक आरोपी फ*रार
सवाई माधोपुर: पुलिस हिरासत से एक आरोपी हुआ फ*रार, सवाई माधोपुर जिले के सूरवाल थाना पुलिस की है घटना, जानकारी के अनुसार अमर सिंह उर्फ गोलू मीणा निवासी सूरवाल बताया जा रहा है फ*रार आरोपी का नाम, बीती शाम एक मामले में हि*रासत में लिया था आरोपी को, सुबह शौच जाने के बाद कांस्टेबल की कस्टडी से भाग छुटा आरोपी, पुलिस थाने से आरोपी के फ*रार होने से पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, अब थाना प्रभारी जयप्रकाश के नेतृत्व में टीम दे रही दबिश, फ*रार आरोपी की धरपकड़ के हो रहे प्रयास।