नई दिल्ली: दक्षिण कोरिया के मुआन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रविवार सुबह एक विमान लैंड करते वक्त दुर्घटना का शिकार हो गया था। दक्षिण कोरिया की नेशनल फायर एजेंसी ने बयान जारी कर बताया है कि इस विमान हा*दसे में म*रने वालों की संख्या बढ़कर 120 हो गई है।
दक्षिण कोरिया की जेजू एयर के इस विमान में 181 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि यह विमान बैंकॉक से दक्षिण कोरिया आ रहा था। विमान के लैंड करते वक्त यह हा*दसा हुआ है। विमान कंपनी जेजू एयरलाइन ने लोगों से माफी मांगी है। जेजू एयर ने बयान जारी कर कहा है कि हम जेजू एयर सिर झुका कर उन सभी से माफी मांगते हैं जिनको मुआन एयरपोर्ट पर हुए इस हा*दसे से भारी क्षति पहुंची है। जेजू एयर ने कहा है कि हम घटना को लेकर जो भी हो सकेगा करेंगे। हमें इसके लिए खेद है।