सायबर ठ*गों से मिलीभगत पर 3 कांस्टेबल सस्पेंड
सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता का बड़ा एक्शन, सायबर ठ*गों से पुलिस कांस्टेबलों की मिलीभगत पर तीन कांस्टेबल किए निलंबित, मानटाउन थाने के कांस्टेबल बुद्धि प्रकाश गुर्जर, नरेश मीणा और विजय गुर्जर को किया गया निलंबित, पैसे लेकर सायबर ठ*ग छोड़ने की शिकायत की जांच पर प्रथम दृष्टया पाए गए थे आरोपी, सूत्रों के अनुसार करीब 15 दिन पहले टीम सायबर ठ*गों को पकड़ने को लेकर पुलिस ने दी थी दबिश, एक सायबर ठ*ग के फ*रार होने के बाद दो सायबर ठ*ग को दबोचने की सुचना, पकड़ने के बाद एक सायबर ठ*ग को करीब साढ़े 5 लाख रुपए लेकर छोड़ने के लगे आरोप, शिकायत मिलने के बाद डीएसपी सिटी उदय सिंह मीना ने करवाई थी जांच, जांच में पुलिस कांस्टेबलों को प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर किया निलंबित।