नई दिल्ली: गृह मंत्रालय ने कहा है कि भारत सरकार पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए जगह आवंटन करेगी। पीआईबी पर जारी बयान के अनुसार, गृह मंत्रालय ने कहा है कि इस संबंध में उनके परिवार और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को सूचना दे दी गई है। गुरुवार को देर रात जारी बयान में कहा गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से सरकार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्मारक स्थल के आवंटन के लिए अनुरोध प्राप्त हुआ था।
कैबिनेट मीटिंग के तुरंत बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खड़गे और मनमोहन सिंह के परिवार को सूचना दे दी थी कि सरकार स्मारक के लिए जगह आवंटित करेगी। बयान के अनुसार, इस बीच अंतिम संस्कार और अन्य औपचारिकताएं की जा सकती हैं क्योंकि जगह आवंटन के साथ ट्रस्ट बनाना होगा। शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मनमोहन सिंह का स्मारक बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था। गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया था।