अल्पसंख्यक समुदाय के लिए संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति में नवीन एवं नवीनीकरण तथा मैरिट कम मीन्स में केवल नवीनीकरण आवेदन के लिए पूर्व कक्षा में केवल 50 प्रतिशत पास विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं। मैरिट कम मीन्स के नवीन आवेदन में कम से कम 50 प्रतिशत अंक आवश्यक है।
ऑनलाइन छात्रवृति योजना में विद्यार्थियों द्वारा 31 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सलीम खान ने बताया कि शिक्षण संस्थाओं द्वारा छात्रवृति के फॉर्म वेरिफाई करने के अन्तिम तिथि 15 जनवरी 2021 है तथा शिक्षण संस्थाओं द्वारा आवेदनों की हार्ड कॉपी मय निर्धारित दस्तावेज संस्था में 5 वर्ष तक रखी जाये। जिससे आवश्यकता होने पर आवेदनों का भौतिक सत्यापन किया जा सके। फर्जी आवेदन प्राप्त होने पर कार्यालय में तुरन्त सूचित करेंगे। संस्थाओं द्वारा वेरिफाई किए गए आवेदनों की प्रमाणित सूची संस्था प्रधान द्वारा हस्ताक्षर कर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय में प्रेषित करें।