उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के बहराइच में आज शुक्रवार को राइस मिल में आग लगने के कारण 5 लोगों की मौ*त हो गई है और 3 लोग घायल हो गए है। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। बहराइच के दरगाह चौकी इलाके में स्थित राइस मिल में सुबह आग लग गई। आग को बुझाने पहुंचे 8 मजदूर जह*रीले धुएं की चपेट में आ गए जिससे 5 की दम घुटने से मौ*त हो गई है। जानकारी के अनुसार मिल के ऊपरी हिस्से में आग लगी थी।
घायलों का हाल जानने पहुंचीं जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि राइस मिल में मजदूर धान को सुखाने का काम कर रहे थे। उनके अनुसार, प्राथमिक जांच में पता चला है कि धान की नमी को सुखाने वाली मशीन में आग लग गई थी, जिसके कारण धुएं से दम घुटने से 5 मजदूरों की मृ*त्यु हो गई है।
म*रने वालों में 3 कन्नौज, एक बिहार और एक श्रावस्ती के रहने वाले श्रमिक हैं। जिलाधिकारी के अनुसार, घटना स्थल पर एक टीम भेजी गई है। इसकी पूरी जांच की जा रही है कि आखिर यह हा*दसा कैसे हुआ? इसमें अगर किसी की लापरवाही पाई गई तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।