नई दिल्ली: फिल्म एक्टर सुनील शेट्टी ने कहा है कि वो परेश रावल के ‘हेरा फेरी 3’ से अलग होने के फैसले से दुःखी हैं। ‘हेरा फेरी’ और ‘फिर हेरा फेरी’ में ‘बाबूराव’ का किरदार निभाने वाले एक्टर परेश रावल ने हाल ही में घोषणा की है कि वो ‘हेरा फेरी 3’ का हिस्सा नहीं होंगे। उनके इस फैसले पर दोनों ही फिल्मों में ‘श्याम’ का किरदार निभाने वाले सुनील शेट्टी ने प्रतिक्रिया दी है।
सुनील शेट्टी इन दिनों अपनी फिल्म ‘केसरी वीर: द लेजेंड ऑफ सोमनाथ’ का प्रमोशन कर रहे हैं। फिल्म के एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान सुनील शेट्टी से ‘हेरा फेरी 3’ और इससे परेश रावल के अलग होने पर सवाल किया गया। इस पर सुनील शेट्टी ने जवाब दिया, “मैं दु:खी हूं, लेकिन मुझे भरोसा है कि सब ठीक हो जाएगा, भले ही फिल्म नहीं बनती है, मैं परेश और अक्षय (कुमार) के बीच कोई दुश्मनी नहीं चाहूंगा।