सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बांड पर तुरंत रोक लगाई कहा… “राजनीतिक पार्टीयां कर रही असंवैधानिक काम, किस पार्टी को कितना चंदा मिल रहा और उससे भी बड़ी बात ये करोड़ो रूपया कौन दे रहा ये जनता को जानने का पूरा अधिकार, 6 मार्च तक सुप्रीम कोर्ट में हिसाब जमा कराने का आदेश।
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक्स लिखा:- सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत
गहलोत ने कहा इलेक्टोरल बॉन्ड को असंवैधानिक ठहराने का सुप्रीम कोर्ट का फैसला ऐतिहासिक एवं स्वागतयोग्य है। इलेक्टोरल बॉन्ड ने भ्रष्टाचार को बढ़ाने का काम किया। इसने राजनीतिक चंदे की पारदर्शिता को खत्म किया और सत्ताधारी पार्टी भाजपा को सीधे लाभ पहुंचाया।
मैंने बार-बार कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड आजाद भारत के सबसे बड़े घोटालों में से एक है। आज सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने यह साबित कर दिया है कि इलेक्टोरल बॉन्ड एनडीए सरकार का एक बड़ा घोटाला है। यह फैसला देर से आया पर देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए बेहद ही जरूरी फैसला है। सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद।
इलेक्टोरल बॉन्ड को असंवैधानिक ठहराने का सुप्रीम कोर्ट का फैसला ऐतिहासिक एवं स्वागतयोग्य है। इलेक्टोरल बॉन्ड ने भ्रष्टाचार को बढ़ाने का काम किया। इसने राजनीतिक चंदे की पारदर्शिता को खत्म किया और सत्ताधारी पार्टी भाजपा को सीधे लाभ पहुंचाया। मैंने बार-बार कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड आजाद… https://t.co/usCbyT7b5g
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 15, 2024