दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे पर केमिकल से भरा टैंकर पलटा
दौसा: दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे पर केमिकल से भरा टैंकर पलटा, दौसा जिले के रामगढ़ पचवारा थाना क्षेत्र के अमराबाद गांव के पास हुआ हा*दसा, अमराबाद रेस्ट एरिया का बताया जा रहा है मामला, जानकारी के अनुसार केमिकल से टैंकर का टायर फटने से हुआ हा*दसा, टायर फटने के बाद पलटा टैंकर, सूचना पर रामगढ़ पचवारा पुलिस पहुंची मौके पर, 3 घायलों को एंबुलेंस ने पहुंचाया लालसोट जिला अस्पताल, हादसे के बाद टैंकर में भरा केमिकल जमीन पर काफी दूर तक फैला।