राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ ने शिक्षकों के लिए ग्रीष्मावकाश बढ़ाने की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री व निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, बीकानेर राजस्थान को ज्ञापन भेजा है। संघ के जिलाध्यक्ष मोहम्मद जाकिर ने बताया कि राज्य में सत्र 2012-13 तक शिक्षा विभाग में शिक्षकों का ग्रीष्मावकाश 17 मई से 30 जून तक रहा है।
तत्पश्चात शिक्षा विभाग द्वारा ग्रीष्मावकाश व मध्यावधि अवकाश में कटौती करते हुए शीतकालीन अवकाश को 7 दिवस से बढ़ाकर 15 दिवस कर दिया था, लेकिन वर्तमान में शिक्षा विभाग द्वारा शीतकालीन अवकाश में कटौती कर पुनः शीतकालीन अवकाश को 7 दिवस का कर दिया है। शिक्षा विभाग द्वारा कटौती किए गए अवकाश की संख्या को ग्रीष्मावकाश में बढ़ोतरी किए बिना ही शिक्षकों के लिए ग्रीष्मावकाश 17 मई 2022 से 30 जून 2022 के स्थान पर 17 मई से 23 जून 2022 तक रखा गया है।
अतः शिक्षा मंत्री शिक्षक वर्ग की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों के लिए ग्रीष्मावकाश की अवधि 17 मई 2022 से 30 जून 2022 तक के संशोधित आदेश जारी करे। जिला मंत्री राहुल सिंह गुर्जर ने बताया कि राज्य में अन्य विभागों के कार्मिकों को ग्रीष्मावकाश नहीं मिलने पर शिक्षकों की तुलना में 15 दिवस का अधिक उपार्जित अवकाश (पी.एल.) मिलता है।
सत्र 2012-13 तक शिक्षकों को 45 दिन का ग्रीष्मावकाश मिलता था लेकिन वर्तमान में शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों के लिए इसकी संख्या घटाकर 38 दिन के ग्रीष्मावकाश के आदेश जारी किए है जो न्यायोचित नहीं है जबकि विद्यार्थियों के लिए शिक्षा विभाग द्वारा 30 जून तक ग्रीष्मावकाश घोषित किया है। संगठन, राज्य सरकार व शिक्षा विभाग से मांग करता है कि शिक्षकों के लिए भी ग्रीष्मावकाश 17 मई 2022 से 30 जून 2022 तक रखा जावे।