नई दिल्ली: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जाति जनगणना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है, जिसे उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर साझा किया है। इस पत्र में उन्होंने लिखा है कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी, देशभर में जाति जनगणना कराने की आपकी सरकार की हालिया घोषणा के बाद मैं आपको यह पत्र उम्मीद के साथ लिख रहा हूं। कई सालों तक आपकी सरकार और एनडीए गठबंधन ने जाति जनगणना की मांग को यह कहकर ठुकरा दिया कि यह समाज को बांटने वाली और गैर-जरूरी है।
तेजस्वी यादव ने पत्र में बिहार द्वारा अपने स्तर पर शुरू किए गए जाति सर्वेक्षण पर केंद्र सरकार की ओर किए गए प्रश्नों का जिक्र किया। तेजस्वी यादव ने लिखा है कि जब बिहार ने अपने स्तर पर जाति सर्वेक्षण शुरू किया, तो केंद्र सरकार और उसके वरिष्ठ कानून अधिकारियों ने उसमें कई अड़चनें पैदा कीं। आपकी पार्टी के नेताओं ने तो यह तक पूछ लिया कि ऐसे आंकड़े इकट्ठा करने की जरूरत ही क्या है। इस मुद्दे पर कई अपमानजनक और असंवेदनशील टिप्पणियां भी की गई।
उन्होंने आगे कहा कि अब आपकी सरकार का यह देर से लिया गया फैसला यह दिखाता है कि आप यह मानने लगे हैं कि हमारे समाज के हाशिये पर रह रहे नागरिकों की आवाज को अनसुना नहीं किया जा सकता। तेजस्वी यादव ने अपने इस पत्र में जाति जनगणना को सामाजिक न्याय की दिशा में पहला कदम बताया है।