मिट्टी धंसने से दबे मजदूर की मौत का मामला, घटना के नौवें दिन आज शव को निकाला मिट्टी से बाहर
सीकर जिले में मिट्टी धंसने से दबे मजदूर की मौत का मामला, कोलीडा ग्राम में खेत में कुई खोदने के दौरान हुआ हादसा, घटना के नौवें दिन आज शव को निकाला मिट्टी से बाहर, 22 जून को शाम 5:30 बजे के करीब मिट्टी में दबा था मजदूर मनरूप, मील सेना, एनडीआरएफ व सिविल डिफेंस टीम के सहयोग से निकाला मजदूर को, जयपुर मेट्रो की पाइलिंग मशीन के सहयोग से निकाला गया मजदूर का शव