अमेरिका: एलन मस्क के ओपनएआई को खरीदने के प्रस्ताव को कंपनी ने ठुकरा दिया है और कहा है कि वह बिकाऊ नहीं है। शनिवार को ओपनएआई निदेशक मंडल की ओर से अध्यक्ष ब्रेट टेलर ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी किया। बयान में कहा गया है कि ओपनएआई बिकाऊ नहीं है और बोर्ड ने सर्वसम्मति से मस्क के उस हालिया प्रयास को अस्वीकार कर दिया है, जिसमें उन्होंने अपने प्रतिस्पर्धी को रोकने का प्रयास किया है।
ओपनएआई का कोई भी संभावित पुनर्गठन हमारे गैर-लाभकारी संगठन और एजीआई से मानवता को फायदा पहुंचाने के इसके मिशन को मजबूत करेगा। एलन मस्क ने इस हफ्ते की शुरुआत में ओपनएआई को खरीदने का प्रस्ताव दिया था। इसके लिए उन्होंने 97.4 खरब अमेरिकी डॉलर का ऑफर दिया था।
हालांकि, मस्क इस प्रस्ताव को ओपनएआई के मालिक और चैटजीपीटी के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने ठुकरा दिया था और कहा था, नहीं, धन्यवाद। लेकिन अगर आप चाहें तो हम ट्विटर को 9.74 बिलियन डॉलर में खरीद लेंगे। ऑल्टमैन और मस्क ने साथ मिलकर ओपनएआई की शुरुआत की थी। कुछ मतभेदों के कारण बाद में मस्क ने कंपनी छोड़ दी थी।