शिक्षा से ही देश व समाज की तरक्की संभव है यह उद्गार सैनी विकास संस्थान द्वारा संचालित सैनी छात्रावास प्रांगण में आवासीय छात्रों की कैरियर निर्माण कार्यशाला में मुख्य अतिथि के पद से बोलते हुए सैनी समाज के जिलाध्यक्ष सीएल सैनी ने व्यक्त किए। सैनी ने सैनी विकास संस्थान द्वारा संचालित सैनी छात्रावास के विकास कार्यों की प्रशंसा करते हुए इसमें रहकर अध्ययन करने वाले छात्रों को कठिन परिश्रमी बनकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का आह्वान किया तथा छात्रों को मोबाइल में अपने कीमती समय को खराब ना कर इसको अपने कैरियर निर्माण के लिए ही काम में लेने पर बल दिया। इस अवसर पर सैनी विकास संस्थान के जिला अध्यक्ष भागचंद सैनी एवं जिला कार्यकारिणी की मांग पर सैनी छात्रावास में छात्रों के अध्ययन के लिए लाइब्रेरी निर्माण के लिए मुख्य अतिथि सीएल सैनी द्वारा 151000 का चेक संस्थान के जिलाध्यक्ष भागचंद सैनी को जिले के गणमान्य समाज के पदाधिकारियों एवं छात्रों के समक्ष भेंट किया।
सैनी विकास संस्थान के जिला अध्यक्ष भागचंद सैनी ने छात्रावास के विकास कार्यों एवं आगामी कार्यों से अवगत करवाते हुए इसके विकास के लिए भामाशाह के योगदान की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए इसके विकास के लिए सदैव आगे रहने का आह्वान किया। संस्थान के अध्यक्ष भागचंद सैनी ने संस्थान के छात्रों के द्वारा सरकारी सेवाओं में चयनित होकर जो कीर्तिमान स्थापित किए उस पर संतोष व्यक्त करते हुए आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में भी कहीं छात्रों के चयनित होने का विश्वास व्यक्त किया संस्थान के जिला मंत्री राजेश सैनी ने छात्रावास के विकास के लिए धन संग्रह अभियान को प्रारंभ करने पर बल दिया। इस अवसर पर मदन मोहन सैनी जिला परिषद सदस्य, कालूराम सैनी पार्षद, रामनिवास सैनी मीरा सैनी पूर्व प्रधान, कैलाश नारायण सैनी पूर्व अध्यक्ष, हनुमान सैनी पार्षद भवानी शंकर सैनी रामलाल सैनी तहसील अध्यक्ष जितेंद्र सैनी कन्हैया लाल सैनी कमल सैनी रामकिशोर सैनी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।