जयपुर: राजस्थान एक बार फिर कोहरे की चादर के आगोश में है। आज सोमवार की सुबह जयपुर, कोटा, दौसा, अलवर, अजमेर, श्रीगंगानगर, भरतपुर, हनुमानगढ़, सीकर और चूरू सहित कई जिलों में विजिबिलिटी काफी कम रही। विजिबिलिटी कम होने से हाईवे पर गाड़ियां रेंगती हुई नजर आई रहीं। लोगों अपने वाहनों की लाइट जलाकर वाहन चलाते हुए दिखाई दिए। जयपुर का नाहरगढ़, आमेर किला धुंध में छुप गए है।
आज सोमवार को जयपुर, भरतपुर, अजमेर और बीकानेर संभाग के 19 जिलाें में घने कोहरे का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विशेषज्ञों ने मकर संक्रांति से पहले राजस्थान में एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने की संभावना जताई है। इस सिस्टम के प्रभाव से 10 से 12 जनवरी के बीच जयपुर, भरतपुर, बीकानेर और अजमेर संभाग के जिलों में बादल छाएंगे। कई जगह हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।