राजस्थान सरकार ने गांव से लेकर जिला मुख्यालय तक में 1 से 3 घंटे तक बिजली कटौती की घोषणा कर दी है। यहां तक कि उद्योगों के लिए भी अब शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक बिजली कटौती रहेगी। सवाई माधोपुर जिले में बिजली कटौती अब एक से तीन घंटे तक होगी।रबी की फसल सीजन को देखते हुए विद्युत आपूर्ति की मांग ज्यादा बढ़ने के कारण उच्च स्तर पर पावर सप्लाई मैनेजमेंट जयपुर में गत बुधवार को बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में उच्चधाकारियों एवं राजस्थान ऊर्जा विकास निगम के आदेशानुसार नगरीय और औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली कटौती का निर्णय लिया गया है।
जिसमें अब सवाई माधोपुर नगरीय व औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली कटौती की जावेगी। अधीक्षण अभियंता (पवस) सवाई माधोपुर रामखीलाड़ी मीना ने बताया की नगरीय कस्बे गंगापुर सिटी, चौथ का बरवाड़ा, खंडार, बौंली, बामनवास, मलारना डूंगर, वजीरपुर एवं ऐसे गांव जिसकी आबादी 5 हजार से अधिक है वहां सुबह 6:30 बजे से 7:30 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी। जिला स्तर पर सुबह 7:30 बजे से 8:30 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी। वहीं औद्योगिक इकाइयां (125 केवीए से ज्यादा लोड वाले उद्योग) शाम 5 से 8 बजे तक (इन्हें निर्धारित से 50 प्रतिशत कम लोड पर इकाई चलानी होगी) बिजली कटौती की जाएगी। फिलहाल जब तक हालात सामान्य नहीं होते तब तक बिजली कटौती की जाएगी। रबी फसल सीजन में बिजली आपूर्ति की मांग ज्यादा बढ़ने के कारण बिजली कटौती अग्रिम आदेश तक प्रभावी रहेगी।