नई दिल्ली: कतर एयरवेज ने पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण पाकिस्तान के लिए उड़ानें अस्थायी रूप से निलंबित कर दी हैं। कतर एयरवेज ने एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा है कि एयरलाइन स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही है और अपने यात्रियों और क्रू की सुरक्षा को प्राथमिकता देना जारी रखेगी।
एयरलाइन ने यात्रियों को कतर एयरवेज की आधिकारिक वेबसाइट से प्रभावित उड़ानों पर ताजा जानकारी लेने की सलाह दी है। पाकिस्तानी अधिकारियों ने लाहौर और कराची के प्रमुख शहरों को कवर करने वाले हवाई क्षेत्र को बंद करने की घोषणा की है।
सीएनएन को दिए गए एक बयान में एयर फ्रांस एयरलाइन ने कहा कि उसने अगले आदेश तक पाकिस्तान के ऊपर से उड़ानें निलंबित कर दी हैं और वह कुछ डेस्टिनेशन के लिए अपनी उड़ान योजनाओं में बदलाव कर रहा है। जर्मन एयरलाइन लुफ्थांसा ने भी रॉयटर्स समाचार एजेंसी को बताया है कि वह अगले आदेश तक पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र से गुजरने से बच रही है।