नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि पंजाब से गैं*गस्टर्स और न*शे का सफाया करेंगे। केजरीवाल ने अपने भाषण में न*शे के कारोबारियों के खिलाफ बुलडोजर का जिक्र भी किया है। पंजाब के लुधियाना में एक जनसभा में केजरीवाल ने दावा किया है कि पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार ने न*शे के खिलाफ जं*ग छेड़ दी है। उन्होंने कहा है कि मुझे कई लोग कह रहे हैं कि पिछले बीस दिनों में पंजाब में चमत्कार हो रहा है।
न*शे के खिलाफ, भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़े कड़े कदम उठाए गए। ये तो अभी ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है। न*शे के खिलाफ जो ये यु*द्ध छेड़ा है, आने वाले दिनों में बड़े-बड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। किसी को नहीं बख्शा जाएगा। हमारा कोई मंत्री, कोई एमएलए, कोई मुख्यमंत्री न*शे के धंधे में शामिल नहीं है। इसलिए हमारी हिम्मत है कि न*शे के त*स्करों के घरों पर बुलडोजर चलाए जा रहे हैं। उनको गिर*फ्तार किया जा रहा है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।