बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते चौथ का बरवाड़ा कस्बे में स्थित चौथ माता मंदिर में प्रति वर्ष माघ मास की कृष्ण पक्ष चतुर्थी से भरने वाला 7 दिवसीय लक्खी मेला इस बार नहीं भरेगा। गत 6 जनवरी को जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में हुई बैठक में चौथ माता मंदिर ट्रस्ट, ग्राम पंचायत चौथ का बरवाड़ा एवं मेला प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा कोरोना संक्रमण के प्रसार को देखते हुए इस बार मेले के आयोजन को निरस्त रखने का प्रस्ताव रखा गया था। जिस पर सर्व सम्मति से इस बार मेले के आयोजन को निरस्त रखने का निर्णय लिया गया था।
चौथ माता मंदिर ट्रस्ट मंत्री श्रीदास सिंह एवं प्रबंधन समिति के सदस्यों ने देशभर के विशेषकर सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, जयपुर, दौसा, कोटा, बांरा, शिवपुरी के श्रृद्धालुओं से अपील की है कि असुविधा से बचने के लिये मेला स्थल की ओर प्रस्थान न करें क्योंकि मेला नहीं भरेगा तथा इस अवधि में मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा ही पूजा अर्चना की जाएगी। अन्य जिले के अधिकारियों से भी फोन पर वार्ता कर मेला निरस्त होने की सूचना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने की बात कही है। जिससे श्रृद्धालु अनावश्यक परेशान नहीं हो।