दिल्ली-एनसीआर के 5 स्कूलों को ब*म से उड़ाने धमकी मिली है। स्कूल में ई-मेल और कॉल के जरिए धमकी दी गई है। जिसमें द्वारका के डीपीएस स्कूल में ब*म की धमकी, डीपीएस बसंत कुंज को भी भेजी धमकी, नोएडा डीपीएस नॉलेज पार्क को भी बंद किया गया। दिल्ली के पुष्पविहार में एमिटी स्कूल को भी धमकी, वहीं दिल्ली के संस्कृति स्कूल को भी खाली करवाया गया। ऐसे में मामले की सूचना मिलने के बाद में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।
दिल्ली पुलिस और ब*म निरोधक दस्ता मौके पर मौजूद है। नोएडा के सभी डीपीएस स्कूलों में फोर्स भेजी गई है। सभी स्कूलों को पूरी तरह खाली कराया जा रहा है।