तिब्बत: तिब्बत के शिगात्से में आए भूकंप से म*रने वालों की संख्या बढ़कर 126 के पार हो गई है। इस हा*दसे में कम से कम 188 लोग घायल भी हुए हैं। भूकंप प्रभावित इलाके में बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है, लेकिन रात में यहां का तापमान -18 डिग्री सेल्सियस तक गिरने का अनुमान है। इस तापमान के बीच इलाके में जीवित बचे लोगों के लिए बचाव अभियान जारी है।
चीन के मौसम विभाग के अनुसार हिमालय के उत्तर की तरफ भूकंप के एपिसेंटर टिंगरी काउंटी में रात शुरू होने से पहले ही तापमान -8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। हिमालय की पहाड़ियों पर एवरेस्ट के पास बसे शिगात्से में स्थानीय समय के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 9 बजे 7.1 तीव्रता का भूकंप आया था। इस भूकंप की वजह से यहां एक हजार से अधिक मकान ढह गए हैं या क्षतिग्रस्त हुए हैं।
इस भूकंप के झटके पड़ोसी देश भारत और नेपाल के कई इलाकों में भी महसूस किए गए थे। शिगात्से को तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से एक माना जाता है, यह काफी दुर्गम इलाके में बसा हुआ है। इस इलाके में अक्सर भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं, लेकिन मंगलवार का भूकंप हाल के वर्षों में आए सबसे भीषण भूकंप में से एक है।