आंध्र प्रदेश: आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बुधवार रात भगदड़ मच गई। जिसमें 6 लोगों की मौ*त हो गई है। यह घटना तब हुई, जब मंदिर के वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए टोकन वितरण किया जा रहा था। इस दौरान भगदड़ मच गई और कई लोग घायल हो गए। इनमें से एक मृ*तक की पहचान की जा चुकी है। तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के चेयरमैन बीआर नायडू ने यह जानकारी दी। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने इस मामले पर एक्स पर पोस्ट कर कहा कि तिरुपति में विष्णु निवासम के पास भगदड़ में कई श्रद्धालुओं की मौ*त ने मुझे स्तब्ध कर दिया है।
उन्होंने कहा कि यह दुखद घटना उस समय घटी जब तिरुमाला श्रीवारी वैकुंठ द्वार के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु टोकन के लिए जुटे थे। मुझे कुछ लोगों की हालत गंभीर होने की सूचना मिली है, जिसके बाद मैंने उच्च अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य करने के निर्देश दिए। तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए टिकट हासिल करने के लिए धक्का-मुक्की कर रहे थे। 10 जनवरी से शुरू हो रहे 10 दिन के वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए देशभर से हजारों श्रद्धालु तिरुपति पहुंचे हुए हैं।