दौसा:- राजस्थान के दौसा जिले में करीब देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ है। हादसे में अब तक 4 लोगों की मौ*त हो चुकी है। वहीँ 35 लोह घायल हुए है। जिनका उपचार जिला अस्पताल में जारी है। वहीँ करीब 8 घायलों को गंभीर स्थिति में जयपुर रैफर किया गया है।
जानकरी के अनुसार दौसा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतगर्त आज सुबह एनएच 21 (NH-21) पर जिला कलेक्ट्रेट के समीप बने रेलवे ओवर ब्रिज से रैलिंग तोड़कर एक निजी स्लीपर कोच बस करीब 40 फीट नीचे रेलवे ट्रैक पर जा गिरी। इस हादसे में अब तक चार लोगों की मौ*त हो गई। जबकि 35 लोग घायल है।
हादसे का कारण बस चालक का नियंत्रण खोना बताया जा रहा है। हादसे के दौरान बस में सवार लोगों की चीख-पुकार मच गई। सूचना मिले के बाद जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद बचाव और राहत कार्य शुरू किए गए।
हादसे में सभी मृ*तकों की हुई पहचान:-
हादसे में शामिल सभी मृ*तकों की पहचान हो गई है। मृ*तकों में चंद्रशेखर पुत्र मिश्रीलाल और पत्नी रश्मि निवासी नसीराबाद, नंदराम पुत्र तिकुड़ा महावर, शक्ति कॉलोनी, गंगापोल जयपुर व एक मृतक चांदना प्रमाणिक नादिया पं बंगाल शामिल है। वहीं बस में सवार करीब 35 घायलों में से 8 की हालत गंभीर होने पर उन्हें जयपुर रैफर किया गया है। घायलों में करीब आधा दर्जन बच्चे भी शामिल है। हादसे के बाद प्रशासन ने ढाई घंटे की मशक्कत के बाद रेलवे ट्रैक फिर से चालू करवाया है।
सड़क हादसा देर रात करीब सवा 2 बजे नेशनल हाईवे-21 पर हुआ:-
जानकारी के अनुसार भीषण सड़क हादसा देर रात करीब सवा 2 बजे नेशनल हाईवे-21 पर हुआ। बस हरिद्वार से जयपुर की तरफ जा रही थी। सवारी बस अनियंत्रित होकर लोहे की रेलिंग तोड़ती हुई पुलिया से नीचे गिर गई। हादसे की सूचना जैसे ही रेलवे कंट्रोल रूम को मिली तो तत्काल जयपुर-दिल्ली रेलमार्ग की अप और डाउन ट्रेक पर ट्रेनों का संचालन बन्द करवाया गया।